नवरात्री शायरी हिंदी में NAVRATRI SHAYARI HINDI
नवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है जिसे पूरे भारत में महा उत्साह के साथ मनाया जाता है नवरात्रि के नौ रातों में 3 देवियों महालक्ष्मी महासरस्वती और महा दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है
जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं आज हम आपके लिए नवरात्रि शुभकामना संदेश या हैप्पी नवरात्रि शायरी लेकर आए हैं जो कि विभिन्न वर्षो से ली गई है लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो और
मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश प्रकाश हो लाल रंग से जा मां का दरबार हर्षित हुआ संसार अपने पवन कदमों से मां आए आपके द्वार पर तो आपको यह नवरात्रि का त्योहार हमको था
इंतजार वह घड़ी आ गई हो कर सवार माता रानी आ गई होगी अब मन की हर मुराद पूरी हरने सारे दुख माता अपने द्वारा गई देवी के कदम आपके घर में आए खुशहाली से नहाए परेशानियां आपसे आंखें चुराए नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं नव दिलजले फूल खिले नित नई बहार मिले रात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले जिंदगी की हर तमन्ना पूरी आपकी कोई आरजू रहे ना अधूरी करते हैं
or shayari zindagi shayari, hindi
हाथ जोड़कर मां दुर्गा की विनती आपकी हर मनोकामना जरूर पूरी पद में फूल खिले खुशी आप सबको इतनी मिले कभी ना हो दुखो का सामना यही है
नवरात्रि की शुभकामना लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार का भंडार मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उस माता के चरण में बने उस माता के चरणों की धूल आओ मिलकर चढ़ाए श्रद्धा के फूल और अंत में माता रानी से मैं यही आशीर्वाद चाहती हूं
कि माता रानी वरदान ना देना हमें तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों में जगह पानी मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरी कदमों में जगह पाने की कब से चाहत थी मेरी मां के गीत गुनगुनाने की जननी है
वह तो वही काली दर पर उसके नारा था किसी का दामन खाली जगह पालनहारे मां मुक्ति का धाम है मां हमारी भक्ति का आधार है मां सबकी रक्षा की अवतार है मां जिसने सच्चे मन से जय माता दी बोल दिया समझो माता रानी ने उसके लिए कुबेर का खजाना खोल दिया क्या पापी क्या घमंडी मां के दर पर सभी शीश झुकाते हैं
or shayari hindi dosti shayari दोस्ती-शायरी
मिलता है चैन तेरे दर पर मैया झोली भर के सभी जाते हैं लक्ष्मी जी का हाथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का निवास हो और मां दुर्गे का आशीर्वाद हो इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हे मां तुझ से विश्वास उठने देना
तेरी दुनिया में ऐसे जब सिमट जाऊं चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं बनके रोशनी तुम राह दिखा देना लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार नन्हे नन्हे कदमों से आए आपके द्वार इस नवरात्रि यही है
हमारी दुआ बहुत दूर अभी जाना है चिंतन का दामन थामा है इस जमाने से जब मेरी मां ने मुझे अपना माना है माता रानी वरदान ना देना हमें हो सके तो थोड़ा सा प्यार दे देना तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद दे देना हो
जाओ तैयार मां अंबे आने वाली है सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली है तन मन और जीवन हो जाएगा पावर मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गे आपके द्वार सुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है मां दुर्गा से पुकार सारा जहां है
Or Shayari Hindi ब्रेकअप शायरी
जिसकी शरण में नमन है उस माता के चरण में बने उस माता के चरणों की धूल आओ मिलकर चढ़ाए श्रद्धा के फूल बाग में फूल खिले खुशी आप सबको इतनी मिले कभी ना हो दुखो का सामना यही है
नवरात्रि की शुभकामनाएं सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं विश यू हैप्पी नवरात्रि जय माता दी मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किए हैं मां और लोग समझते हैं
कि बंदा बहुत किस्मत वाला है शेरो वाली मैया के दरबार में दुख दर्द मिटाए जाते हैं जो भी दर पर आते हैं शरण में लिए जाते हैं जय माता दी नवदीप जले नव फूल खिले रोज मां का आशीर्वाद मिले कभी ना हो दुख का सामना पग पग मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले
मां तेरी कृपा रही तो 1 दिन अपना भी मुकाम होगा 7000000 की ऑडी कार होगी और फ्रंट शीशे पर मा दुर्गा का नाम होगा जय माता दी लक्ष्मी जी का हाथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का निवास हो और
मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो शुभ नवरात्रि जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूं मेरी पहाड़ा वाली माता की आवाज आती है रुक मैं आती हूं
or shayari hindi Hindi Status SMS
जय मां वैष्णवी मां दुर्गे मां अंबे मां जगदंबे मां भवानी मां शीतला जय माता दी मां की ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलों में मरहम मिलता है जो भी जाता है
मां के द्वार कुछ ना कुछ तो जरूर मिलता है शुभ नवरात्रि हे मां तू तो एक दुख निवारण ई सर्व मंगल कार्य चंद मुंड धारणी तू ही शुभ निशुंभ धारणी तेरी जय हो जय हो
जिसका हमको था इंतजार आखिर वह घड़ी आ ही गई होकर सिंह पर सवार माता रानी सब के द्वारा आ गई होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी हरने सारे दुख माता आपके द्वारा गई जय माता दी
Comments
Post a Comment