हिंदी न्यू लव शायरी 2021 लिस्टेड शायरी लव
मोहब्बत शायरी हिंदी
हर कोई तुमसा खास नहीं होता जो खास होता है वो कभी पास नहीं होता यकीं ना आये तो चाँद को ही देखो जिसके दूर होते हुए भी दुरी का अहसास नहीं होता है आप हमे रुलादो हमें गम नहीं आप हमे भुलादो हमे कोई गम नहीं जिस दिन हमने आप को भुला दिया समज लेना इस दुनिया में हम नहीं
जब कोई इतना खास बन जाए उश्के बारे में ही सोचना अहसास बन जाए तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी के लिए इससे पहले के वो किसी और की सास बन जाए
हम जिंदगी को भी जीना सीखा देंगे बुझी जो शमा तो उसे भी जला देंगे कसम तेरे प्यार की जिस दिन हम जायेगे दुनिया से एक बार तुजे भी जीना सीखा देंगे पैगाम तो एक बहाना था इरादा तो आपको याद दिलाना था आप याद करे या ना करे कोई बात नहीं पर आपकी याद आती है बस इतना ही हमने आपको बताना था
होठो ने जिसका जिगर ना किया हो आखो उनको पैगाम देती है दुनिया से उनको छुपाए कैसे हर धड़कन जो उनका नाम लेती है तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो जो मिले ख्वाव में वही दौलत हो किस लिए देखती हो
आईना तुम तो खुदा से भी ज्यादा खुबसूरत हो बहती हवाओ से आवाज आएगी हर धड़कन से फरियाद आएगी भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की सास भी लोगो तो सिर्फ मेरी याद आएगी
दिल भी तेरा हम भी तेरे बस एक आस जरुरी लगती है
अब बिन तेरे मेरे दिल को हर सास अधूरी लगती है तुजमे ही जीता हु तुजमे ही रहता हु बस तू ही है अधूरी मेरी बस तेरे ही चाहत बस तेरा ही नचा बस तू ही है मोहोब्बत मेरी न रोक खुद को ए हवा के झोके जानता हु तू उसे छूकर आता है वो दूर होकर भी दूर नहीं है मुझसे कयोकि तू बार बार उसके करीब होने का अहसास जो दिलाता है
कितना अधूरा सा लगता है जब चाँद हो और तारे ना हो उस तरह जब जिंदगी हो और उस में तुम ना हो जो उनकी आखो से बयां होते है वो लब्ज किताबो में कहा होते है जो अनकहे लब्ज दिल पे असर कर जाए हर उस लब्ज में मोहब्बत के निशान होते है जान से जियादा चाहते है आपको हर खुशी से ज्यादा मांगते है
आपको अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है तो उस हद से भी ज्यादा चाहते है आपको बहती हवाओ से आवाज आएगी हर धड़कन से फरियाद आएगी भर देंगे
तेरे दिल में प्यार इतना की सास भी लोगी तो सिर्फ मेरी याद आएगी तेरे बगैर इस जिंदगी की हमे जरूरत नहीं तेरे सिवा हमे किसी और की चाहत नहीं तुम ही रहोगे हमेशा इस दिल में किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं
किसी शायर ने कहा था मोहब्बत ना करना लेकिन हो जाये तो इंकार भी ना करना निभा सको तो ही मोहब्बत करना वार्ना किसी की जिंदगी बर्बाद ना करना
में खुद हैरान हु की तुझमे इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है अरे लाखो चहेरे मिल जायेगा हम से सुंदर पर इतना याद रखना मेरी जान जब कभी भी बात दिल की आएगी ना तो वाह तुम हार जाओगे
जो इंसान वक्त से ज्यादा आपसे कुछ न मागे तो समझ जाना उससे ज्यादा मोहब्बत आपको कोई नहीं कर सकता
तुम्हारी नियत ही नहीं थी साथ चलने की वरना साथ निभाने वाले रास्ता नहीं देखा करते फूलो के साथ काटे नसीब होते है खुशी के साथ गम भी नसीब होता है यु तो मजबूरी ले डूबती है हर आशिक को वर्ना खुशी से बेवफा कोण होता है
Comments
Post a Comment