लव शायरी हिंदी आल शायरी हिंदी
1 जब हमे पहली बार देखा उन्हें न जाने एक अजीब सी बात है फिर यह सिलसिला चलता रहा कभी हमने उन्हें तिरछी नजर से देखा तो कभी हम उन्हें मुँह के आगे किताब रखकर देखने लगे हमने तो उनसे करना चाहा मजाक पर प्यार कर बैठे
2 दिल के कहने पर हम जिंदगी जीने चले थे दिल के कहने पर जिंदगी जी हमने पर बिच रहो टुटा हमारा अब गमो को बता दिया जीने का सहारा हमने
3 दर्द होता है उतना दिल रोटा है जितना हम लूट गये प्यार के सागर में ना प्यार मिला ना दर्द की दवा हम तो खो गये गमो के सागर में
4 प्यार गम का नहीं ख़ुशी का पैगाम है प्यार शक का नहीं भरोसे का एक नाम है
5 बड़ा आसान सा है यु प्यार कर देना बड़ा महफ़िल है यु इजहार कर देना मुझे अच्छा लगता बस दिल की डायरी को सारे बाजार लाकर फकर अख़बार कर देना ओ सनम
6 उनसे कया नाराज होना जो नाराजगी का मतलब भी ना समजे महीनो बीत जाते है पर दिल का हाल भी ना समज सके
7 हम तेरी दुनिया से चले जायेगे ना फिर याद आएंगे दर्द देना साथ भी फिर भी ना आंसू बहाएंगे
8 हर दिन में तुमसे जयादा प्यार करता हु आज बीते कल से जयादा मगर आने वाले कल से कम करता हु मेरे जान
9 न वो ख्वाबो की दुनिया है न वो ख्वाबो की तबीरे जरा सी बात पर कयु तोड़ दी रिश्तो की जजीरे किताबे इश्क के पन्नो पर मेने गौर से देखा कहि मुझको नजर ना आये वो नग्मे वो तस्वीरों
10 बेचैन गम दिल है जाये तो किधर जाये तुकान में साहिल है जाये तो किधर जाये तन्हाई के आलम में जीना भी ना मुमकिन है जाये तो किधर जाये
11 कुछ रोज मेरे साथ रहा फिर बिछुग गया ये साथ मेरे नसीब की बाते है क्या करू उशका पता नहीं बड़ी दूर दूर तक इतजार की राते है और में हु
12 बुरे नसीब की अगड़ाई से ना घबराना सपाट फील है गहराई से ना घबराना जो दिल से प्यार किया है ए मेरे किसी के सामने सच्चाई से ना घबराना गली के लोग उठायेगे तूम पर अंगुलियों तुम आपने हुसन की रुस्वाए से ना घबराना
13 जो मेरा है वह तुम्हारा है जो तुम्हारा है वो मेरा है क्यों की हम एक दूसरे से प्यार करते है
14 जहा तक प्यार का समबद है वहाँ पर जयादा होना कोई पर्याप्त नहीं होता है
15 प्यार समजने और स्वीकारने का होता है की आपने क्या समजा हा या ना
16 प्यार होना एव करना यह जिंदगी की सम्पूणता है
17 जिसने कभी प्यार नहीं किया वो कभी नहीं जिया
18 प्रतिकूल परिस्थिया प्यार को और जयादा सम्बल बनती है भले ही प्यार थोड़ा करो मगर अच्छा करो ए मेरे दोस्त
19 प्यार गर बात का जबाब है आइये इश्मे समपिर्त हो जाये जीने के लिए प्यार करो मेरी जिंदगी की शुरुआत हुई लेकिन उस दिन नहीं जिस दिन में जन्मा बल्कि उस दिन जिस दिन में तुमसे मिला
20 एक दिल से दूसरे दिल तक पहुंचने हेतु बांध का कार्य करना ही प्यार की आवश्यकता है एक से दूसरे तक व्ही आश्चर्यजनक प्यार का सदेश पहुँचता की तुम अकेली नहीं हो में हरपल तुम्हारी परवाह करता हु प्यार और हसी कभी नहीं छुपते
21 प्यार कभी ख़रीदा या बेचा नहीं जा सकता कभी उधार और किराये पर नहीं दिया जा सकता लेकिन प्यार वो अनुभव है जो अमूलय है
जिसके सामने संसार की सारि चीजे तुच्छ है में अक्सर सोचता था की भगवान ने मेरे इच्छाओ का कभी फल नहीं दिया लेकिन जब में तुमसे मिला तो मेने जाना की संसार में तुम्हे मेरे लिए भेजकर मेरी सारी प्रार्थना सुन ली है
22 पराई रस्म की जंजीर तोड़कर आ जा मेरे लिए तू दुनिया को छोड़कर आ जाना अच्छा बुरा क्या जाने हम किस की बात को मने हम जो समा महफ़िल सजाती है
करीब आने पर वो जला भी सकती है प्यार ही वो शब्द है जो हमारी जिंदगी में से तकलीफ एव दुःख के क्षणो को दूर करता है प्यार का मतलब कभी कहना माफ़ कीजिये ये प्यार ही है पृथ्वी के इर्द घूमता है प्यार वसमुंदर फूल है जो पृथ्वी पर खिला है
Comments
Post a Comment