रतन टाटा का ख्याल
एक बार किसी रिपोटर ने रतन टाटा जी से सवाल पूछा की सर आपके रहते हुए एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अम्बानी क्यों है तो उन्हिओंने बड़ा ही सुलझा हुआ और दिल सु लेने वाला जबाब दिया उन्होंने कहा की में इन्डेलिस है और मुकेश अम्बानी बिजनेस में है
हमयह नहीं चाहते की इण्डिया एक्नोबिकाल सुपर पावर बने बल्कि यह चाहते है की यह देश या इण्डिया खुशहाल नेसुरल बने और इसी सपने को पूरा करने के लिए रतन टाटा जी आपने पेसो का अधिकतम हिंसा सेरेटी में डोनेट करते है आपको रतन टाटा ख्याल सुन के केसा लगा चैट में जरूर बताये
भीगा हुआ मोबाइल को कैसे बचाये
अगर आपका मोबाइल पानी से भीग जाये और यह बात सर्विस सेंटर को ना भी बताये तो भी उसे देखते अन्जा लग जाता है की आपने मोबाइल पानी से भीगा है उश्के पूछे का रीजन यह है की मोबाइल में एक वाइट कलर का वाटर इंडिकेटर लगा होता है जो की पानी के कॉन्टेंट में आते ही पिक कलर का हो जाता है जिससे उसे देखते ही अंदाजा लग जाता है की
मोबाइल पानी से भीगा है आप बताये या ना बताये दूसरी जरुरी यह बात है मोबाइल को पानी से भीगते ही आप उसे चालू ना करे ना उसे पखे के आगे रखे अगर आप मोबाइल को सुखना चाहते है तो उसे चावल के पैकेट में डालें दे क्यों चावल में मोईसर की सूखने परोप्ति होती है जिससे आपका मोबाइल बस सकता है यह दोनों जानकारी सुन के केसा लगा चैट ,में जरूर बताये
- Most red 3 मोटिवेशनल कहानिया
BUGATTI कार की कीमत
एक कार फैक्टरी है जिसका नाम BUGATTI और बुगाटी पुरे ही दुनिया में मोस्ट कार बनाने के लिए फेमस है और इन कारों के लिए आप लोगो को फेक्ट बताता हु उश्के सुन के सायद आपका होस उड़ जायेगा एक बुगाटी कार में एक टायर की कीमत लगभग 10 लाख रूपये होती है
इतने में सायद हम लोग बढ़िया लग्जरी कार ले सकते इण्डिया में इसके आलावा अगर आपको एक बुगाटी कार में इंजन आयल चेंज करवाना पड़ जाये उश्के लिए आपको 14 लाख रूपये देने पड़ सकते है ऐसी वजह से बुगाटी कंपनी कार की कीमत 17 करोड़ रूपये से शुरू होती है क्या आपको यह कार पसंद है चैट में लिखना मत भूलियेगा
पागिस्तान का नेशनल ऐनिमल का नाम
दोस्तों इण्डिया का नेशनल ऐनिमल तो पता होगा टाइगर लेकिन क्या आपको आपने पड़ोसी देश के पागिस्तान का नेशनल ऐनिमल पता है
यह बोज मजेदार सवाल हैं क्या आप इसका सवाल जानते है चलिए में आपको बताता हु पागिस्तान का नेशनल ऐनिमल का नाम है मार्ग खोर आपने यह पहले कभी भी नहीं सुना होगा लेकिन मारख दिखने में बकरी जिसे दीखता है क्या इसके पहले आप को पता था कॉमेट जरूर बताये आप को यह सवाल कैसा लगा
Comments
Post a Comment